email id kaise banaye in hindi | new email id kaise banaye | email id kaise banaye hindi mai
आज के समय में ईमेल अकाउंट या फिर कहे ईमेल आईडी कितना ज्यादा इंपॉर्टेंट हो गया यह सब तो आप अच्छी तरह जानते होंगे, कुछ भी करना हो चाहे सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपना एक आईडी बनाना हो या फिर किसी को ईमेल करना हो या फिर ऑनलाइन शोपिंग करनी हो, हमे email id की जरुरत तो पड़ती ही है, हम इसके बिना ऑनलाइन कुछ नही कर सकते है.
तो आज में आप लोगों को बताने वाला हूं कि कैसे आप बहुत आसान तरीके से स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं कि कैसे आप अपना खुद का ईमेल अकाउंट या फिर कहे ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं
Email Id Kaise Banaye In Hindi इस पोस्ट को आप लोग शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ताकि आपको Email Id Kaise Banaye यह समझ आ जाये और आपको वापिश यह पोस्ट पढनी ना पढ़े.
New Email Id Kaise Banaye In Hindi
Step 1: Open google
आपको Email id बनाने के लिए सबसे पहले Google में जाना है, आप Email id अपने phone से भी बना सकते और अपने Computer से भी आप Email Id बना सकते है.
Step 2: Serch Gmail

आपको Google के सर्चबॉक्स में Gmail सर्च करना है और फिर gmail पर Click करना है.
Step 3: Create Account

gmail पर जाके अब आपको Create Account के option पर क्लिक करना है. तो आपको दो option मिलेगे पहला For myself और दूसरा To manage my business.
अगर आप कोई business के लिए Email Id का use करना चाहते है तो आप To manage my business पर click करे..नही तो आप For myself के Option पर Click कर दे.
Step 4: Enter Your Details

अब आपके सामने एक नया पेज open हो जायेगा, अब आपको First Name में अपना नाम देना है और last Name में आप जो भी नाम देना चाहते हो वह दे सकते हो.
ex- आपका नाम Vijaykumar तो आपको First Name में Vijay और last Name में Kumar देना है.
Step 5: Enter Username
अब आपको एक Username देना है, जो Letters, Numbers और Periods में होना चाहिए…Ex – Vijaykumar78
आप इसमें आपना मोबाइल नंबर digit या अपने जन्म दिन की तारीख या साल भी use कर सकते है.और यहाँ पर आपको suggestion भी मिलगे जिसे आप use कर सकते है.
- जेसे – Vijaykumar101
- Vijaykumar1998
- Vijaykumar2०००
आप इसमें से जो आप को अच्छा लगे उसे आप अपना Username बना सकते है.
Step 6: Enter Your Password
Username देने के बाद आपको Password देना है, ध्यान रहे आपको अपने Mobile Number या कोई simpleनंबर नही देना है वरना आपका Email Id Hack हो सकता है. आपको इस तरह से Password रखना है…Gark@326 और यह Password 8 characters का होना चाहिए और इसमें mix of letters, numbers & symbols होने चाहिए.
अब आप को Next के Option पर Click देना है.
Step 7: Fill-Up More Details

अब आपको यहा अपना Mobile नंबर देना है, आप नही देना चाहते तो भी चलेगा लेकिन कभी आप अपना Email Id भूल गए तो आप अपने Mobile Number से log in कर सकते है. हां…में यही कहुगा की आप अपना Mobile Number जरुर दे क्योकि नंबर देना बहुत जरुरी है.
Recovery Email Address में आप कोई अपना कोई दूसरा Email Id दे सकते है, लेकिन इसकी कोई जरुरत नही है, फिर भी आप देना चाहते है तो दे सकते है.
फिर आपको निचे अपनी Birthdate देनी है…जो Month, Date और Years लिखा है वहा पर आपको आपनी DOB दे देनी है.
Birthdate देने के बाद आपको Gender चुनना है, आप पुरुष है तो आप Male कर दे और अगर आप स्त्री है तो आप female कर दे… यहा पर चार Option दिए जाते है… Male, female, Rather not say और Custom आपको किसी एक Option को select करना और NEXT के Button पर Click कर देना है.
Step 8: Privacy and Terms

NEXT के Button Click करते ही आपके सामने एक नया page ओपन हो जायेगा. आप Privacy and Terms को एक बार पढ़ ले फिर आप I Agree Button पर Click कर दे.
Step 9: Click to Continue
अब आपके सामने एक नया page open होगा जिसमे आपको Continue Button पर Click कर देना है. अब बन गया आपका New Email Id अब आप इसे use कर सकते है.
Email Id Me Login kaise karna hai.
वेसे अब आपका email id बन गया है, अब जब आपको कोई Play Store से Game या App Download करनी हो तो सबसे पहले आपको Play Store में Login करना होगा…Login करने के लिए आपको अपना Email Id और password याद होना चाहिए.
इन्हे भी जरूर पढ़े:
आपको email में अपना Email Id और Password में अपना Password दे देना है और Loginपर Click कर देना है. फिर आप Play Store से कोई भी Game या App Download कर सकते हो.
Conclusion
New Email Id या फिर Email Id बनाना कितना आसन है ये आप हमारी इस पोस्ट Email Id Kaise Banaye In Hindi से आप सिख ही गए होगे. फिर भी अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है… हमे आपके सवाल और सुझाव का इन्तेजार रहेगा.
हम इस साईट पर (Site name) Technology के releted पोस्ट करते रहते है, अगर आपका Technology पोस्ट और नयी-नयी चीजे जानना पसन्द है, तो आप हमे Subcribe कर ले ताकि हमारी हर नही Post की जानकारी आपको आपके Email Id पर मिलती रहे. धन्यवाद आप सब को