दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेगे की LinkedIn Kya Hai और LinkedIn Par Account Kaise Banaye. हम उम्मीद करते की आपको हमारी पोस्ट पसंद आ रही है और बहुत सारे लोगो को हमारे ब्लॉग के article से बहुत ही ज्यादा Help मिली है, आज हम एक ऐसा ही बहुत helpufull Article लाये है, जिसे पढने और समजने के बाद आपको LinkedIn के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी और फिर आप भी अपना Account LinkedIn पर create कर पायेगे, लेकिन इससे पहले हम यह जानते है की LinkedIn Kya Hai In Hindi
आज हर कोई इंटरनेट का use करना सिख गया है और यह समय इंटरनेट का है और आज हर कोई इंटरनेट से कनेक्ट हो कर सोशल मीडिया के जरिये लोगो के साथ कनेक्ट हो रहा है. हम इंटरनेट का use इसलिए करते है, की हम एक- दुसरे से Connected रह सके.
आज Social Media एक बहुत ही बड़ा प्लेटफॉर्म बन चूका से जहा से आप बहुत सारे लोगो से साथ जुड़ सकते है. Social Media का use सब अगल-अलग तरीके से करते है, कुछ लोग टाइम पास करेने के लिए और कुछ लोग पैसे कमाने के लिए.
आज बहुत सारी एसी कंपनिया है जो अपने Product को Promote करने के लिए Social Media का use कर रही है. आपको यह पता ही होगा की इंटरनेट पर बहुत सारी Social Media Sites और Apps है और LinkedIn भी इन्ही में शामिल है.
हा, LinkedIn एक Social Media साईट है और आप इसका use जॉब पाने के लिए कर सकते है, आपको यहाँ से आपको अच्छी जॉब मिल सकती है. आप जॉब Search करने के लिए LinkedIn का इस्तेमाल कर सकते है.
LinkedIn पर Account आप बहुत ही आसनी से बना सकते है, आप LinkedIn पर Account Free में भी बना सकते है और किसी को पैसा देकर भी आप LinkedIn का Account बना सकते है. LinkedIn को ज्यादातर Professional लोग ही use करते है.
LinkedIn Account Kaise Banaye ये आप जानना चाहते है तो आप हमारी इस पोस्ट को LinkedIn Kya Hai शुरू से लेकर अंत तक पढ़े. हमने बहुत ही आसन भाषा में यह article लिखा है, तो चलिए दोस्तों जानते है What Is LinkedIn In Hindi
Linkdin Kya Hai ?
Linkdin 14 दिसम्बर 2002 में बनाया गया था और इसे लॉन्च 5 मई 2003 किया गया था और Linkdin का use आज बहुत ही ज्यादा बढ़ रहा है और यह आज एक Popular Social Sites में शामिल है.
Linkdin क्या है, Linkdin एक Social Media प्लेटफार्म है, जिसका use लोग आज Job Search करने के लिए कर सकते है.
Linkdin पर आपको सिर्फ एक बार Resume Upload करना है, फिर आपको जिस भी फिल्ड या कंपनी में जॉब करनी हो आप Requirement के अनुसार जॉब के लिए Apply कर सकते है. Linkdin पर सदस्य की बात करे तो इसमें 50+ लाख से अधिक सदस्य है और 200 से भी ज्यादा देशो में है. 500 से भी अधिक कंपनिया के अधिकारी Linkdin पर है.
तो चलिए दोस्तों अब जानते है की LinkedIn Par Account Kaise Banaye.
Linkdin Par Account Kaise Banaye
LinkedIn पर Account बनाना बहुत आसन है, अगर आप अपना account LinkedIn पर बनाना चाहते है तो चलिए सीखते है इन Steps को देख कर.
Step 1 – Linkdin की Site को Open करे.
आपको सबसे पहले LinkedIn की website पर जाना है या आप LinkedIn की app से भीAccount बना सकते है, app आपको Play Store पर मिल जाएगी. इस url https://in.linkedin.com/ पर click करके आप LinkedIn की साईट पर जा सकते है.
Step 2 – अब क्लिक करे Sign Up पर
जेसे ही आप LinkedIn की website या app पर विजिट करने आपको इस Signup (Join In) का page देखेगा उस पर आपको click करना है.
Step 3 – अब Sign Up के Form फिल-उप करे.
अब Signup के Form के फॉर्म में अपनी Details भरिये.
- अपना First Name फिल करे.
- अपना Last Name फिल करे.
- अपने Email Address को फिल करे.
- 6 से ज्यादा अंत का Password फिल करे.
- अब Join Now पर click कर दीजिये.
Step 4 – Verify Code पर click करे.
अब आपको किसी एक option को चुनना है, Code Receive करने के लिए.
- Country को select करे.
- अपना मोबाइल नंबर enter करे.
- अब Send Code पर click कर दीजिये.
अब आपने जो नंबर enter किया है, उस पर एक कोड आएगा उसे आप enter करे और Verify Code पर click करे. अब आपको अपनी Country Select करनी है और Postal Code डालना है फिर Next Click कर दे.
Step 5 – अब अपनी Profession Details Fill करे
यहाँ पर अपनी Profession Details देनी है, जेसे – आप क्या करते है, जॉब करते है या business या फिर आप स्टूडेंट है.
- आप अभी स्टूडेंट है तो आप Yes पर click करे.
- आपने जिस College में स्टडी कर रहे हो उसका name enter करे.
- यहाँ पर आपकी Degree देनी है, जिस की डिग्री आप ले रहे हो.
- अब आपको Specialization देना है.
- आपने कोनसे Years से अपनी डिग्री की पढ़ाई शुरू की वह आपको Start Year लिखना है.
- अब Final years में आपकी डिग्री कब तक ख़त्म होने वाली है वह आपको लिखना है.
- अगर आप 18 साल के हो गए हो तो Yes पर Click करे.
- अब आप Next पर Click कर दीजिये.
Step 6 – अब Category को select करे.
यहाँ पर आपको अपनी Category चुननी जिसमे भी आपका Interested हो.
Step 7 – Click To Permission Allow
यह पर आपको सबसे पहले अपना Email ID सही है की नही यह Check करे बाद में Continue पर Click Click कर दीजिये.
अब Continue पर Click करने से आपके सामने एक Pop Up खुलेगा उसमे आपसे Permission मागेगा फिर आपको Allow पर Click कर देना है.
Step 8 – अपना Email Verify करे.
Email id को Verify करने के लिए आप Go To Your Google Inbox पर Click करे.
अब आपको यह अपनी Email ID को Login करना होगा और उसके बाद LinkedIn की तरफ से आपके mail को आपको open करना है और Confirm Your Email Address पर Click करना है.
अब आपका LinkedIn बन गया है, Confirm पर Click करते ही आप LinkedIn के Home पेज चले जायेगे, जहा पर आप Name, Password डालकर Sign In पर click कर सकते है.
निवेदन : तो दोस्तों हमारी यह LinkedIn Kya Hai और LinkedIn Par Account Kaise Banaye ये Post आपको कैसी लगी , हम उम्मीद करते की आपको यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी.
LinkedIn Par Account Kaise Banaye इस पोस्ट से Releted आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.
दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलिए. धन्यवाद